लाेहरदगा में 66.29 फीसदी मतदान हुए

लाेहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में साेमवार काे कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के लिए 66.29 फीसदी वाेट पड़े. मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उग्रवाद प्रभावित पेशरार व किस्को में सीआरपीएफ के जवानों भी तैनात किया गया था. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. कड़ाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 5:44 AM

लाेहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में साेमवार काे कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव के लिए 66.29 फीसदी वाेट पड़े. मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उग्रवाद प्रभावित पेशरार व किस्को में सीआरपीएफ के जवानों भी तैनात किया गया था. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंचे. इसके साथ ही इस सीट के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के सुखदेव भगत, आजसू पार्टी की नीरु शांति भगत व झाविमाे के बंधु तिर्की समेत कुल नौ प्रत्याशियाें की किस्मत इवीएम में बंद हाे गयी. दुर्गम इलाकों की इवीएम मंगलवार काे लायी जायेगी.

अन्य मतदान केंद्राें की इवीएम को परिषदन के बगल में बनाये गये ब्रजगृह में रखा गया है. मतगणना 17 दिसंबर को होनी है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व एसपी कार्तिक एस ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ. सभी केंद्राें पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इधर, मतदान के बाद आजसू व कांग्रेस खेमे में उत्साह देखा जा रहा है. दोनो पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है

Next Article

Exit mobile version