झारखंड के पहले चरण में चार सीटों पर हुए चुनाव में 66.01 फीसदी मतदान : आयोग

13 मई को राज्य के पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि मंगलवार की शाम तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) में कुल 66.01 प्रतिशत मतदान हुए.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 12:41 AM

संवाददाता (रांची). 13 मई को राज्य के पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि मंगलवार की शाम तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) में कुल 66.01 प्रतिशत मतदान हुए. सिंहभूम में 69.32 प्रतिशत, खूंटी में 69.93 प्रतिशत, लोहरदगा में 66.45 प्रतिशत व पलामू में 61.27 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि आंकड़ों में अभी भी सुधार की गुंजाइश है. कई जगहों पर इवीएम सील करने की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की गयी है. चारों सीटों पर मतदान के आंकड़ों का विश्लेषण जारी है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में अभी भी मामूली फेर-बदल संभव है.

मतदान कार्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षक को जेल :

गढ़वा जिले के सगमा प्रखंड के उमवि सोनडीहा दक्षिण (बूथ नं-367) में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मी सह शिक्षक (पी-3) जयनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वह गढ़वा जिले के डंडा का रहनेवाला है. आरोप है कि सोमवार को लोकसभा चुनाव-2024 के मतदान के दौरान उक्त मतदानकर्मी ने अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन नहीं किया. इस वजह से उक्त बूथ पर काफी देर तक हंगामा भी होता रहा. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वहां पहुंचकर हंगामा शांत कराया था. इस आरोप के बाद उसे बूथ के कार्य से भी हटा दिया गया था.

राज्य में अंतिम चरण के चुनाव के लिए 68 नामांकन :

देश के सातवें और राज्य के चौथे चरण व अंतिम के चुनाव के लिए कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार को इस चरण के लिए पर्चा भरने का अंतिम दिन था. सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशियों ने गोड्डा से नामांकन किया है. वहीं, दुमका से 22 व राजमहल से 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. 15 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी है. इस चरण के लिए एक जून को मतदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version