रांची. झारखंड के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है. ओडिशा तट पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड के कुछ राज्यों में है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 66 मिमी के आसपास बारिश हुई. यह इस मॉनसून (अब तक) की सबसे अधिक बारिश हुई. वहीं, जमशेदपुर में 65 मिमी, चांडिल में 60 तथा जगन्नाथपुर में 48 मिमी के आसपास बारिश हुई.
आज भी हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बुधवार को भी राजधानी और आसपास में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अतिरिक्त पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, कोल्हान में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ तीन डिग्री का अंतर
बारिश के कारण राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ तीन डिग्री सेसि का अंतर रह गया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27.8 तथा न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. राजधानी में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
किसानों के चेहरे खिले
इधर, बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल गये हैं. अब किसान धनरोपनी की तैयारी शुरू कर सकते हैं. कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों से धान का खेत तैयार करने का आग्रह किया है. वहीं, सब्जियों के खेतों से पानी निकालने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है