झारखंड में मिले 66 नये कोरोना संक्रमित
झारखंड में मंगलवार को 66 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक कुल 2206 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.
रांची : झारखंड में मंगलवार को 66 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक कुल 2206 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें 11 की मौत हो चुकी है. वहीं 1520 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय कुल एक्टिव केस 670 हो गये हैं.
मंगलवार को सिमडेगा से 24, पूर्वी सिंहभूम से 13, धनबाद से सात, गिरिडीह से दो,गुमला से चार, कोडरमा से सात, लोहरदगा से दो, पलामू और रामगढ़ से तीन-तीन पॉजिटिव मिले हैं. साहिबगंज से एक पॉजिटिव मिला है. ये दोनों संक्रमित रिम्स और इटकी लैब में जांच किये गये सैंपल से मिले हैं.
बैकलॉग में 399 सैंपल : राज्य में मंगलवार को 1741 सैंपल लिये. जबकि 1999 सैंपल की जांच की गयी. अबतक 126406 सैंपल लिये गये और 126007 की जांच हो चुकी है. बैकलॉल में 399 सैंपल है.
रिकवरी रेट 69.31 प्रतिशत : झारखंड में मंगलवार को 51 मरीज स्वस्थ हो गये. इसके साथ ही राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की रिकवरी दर 69.31 प्रतिशत हो गयी.