19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में पिछले पांच माह में 66 लोगों की हत्या

रुक नहीं रही है आपराधिक घटनाएं, पुलिस निष्क्रिय

रांची (वरीय संवाददाता). राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जहां महिलाओं के साथ चेन लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं हत्या की घटना पर भी पुलिस का नियंत्रण नहीं है. राजधानी के विभिन्न इलाकों में पिछले पांच माह में 66 हत्या के केस दर्ज किये जा चुके हैं. इनमें छह महिलाओं की दहेज के लिए हत्या करने की बात भी सामने आयी है, जिसे लेकर थाना में केस भी दर्ज किया गया है. दहेज के लिए हत्या के इन केसों में दो केस का अनुसंधान पूरा कर पुलिस आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर चुकी है. जबकि चार केस अनुसंधान के लिए लंबित है. लंबित इन केस के आंकड़ों से स्पष्ट है कि पुलिस महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध के मामले में कितनी गंभीरता से अनुसंधान करती है. वहीं हत्या से जुड़े 60 अन्य मामलों में पुलिस 32 का अनुसंधान पूरा कर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है. जबकि एक केस में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में फाइनल रिपोर्ट सौंपी गयी है. हत्या से जुड़े दर्ज 27 केस में अभी पुलिस का अनुसंधान लंबित है. दहेज के लिए हत्या के आंकड़ों को छोड़ दिया जाये, तो दूसरी हत्या की आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर कहा जा सकता है कि राजधानी में हर माह औसतन 12 लोगों की हत्या को लेकर केस दर्ज किया गया था. लेकिन इसमें सिर्फ आधे केस का अनुसंधान ही पुलिस कर पाती है. केस का अनुसंधान लंबित होने की वजह से पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में देरी होती है. वहीं दूसरी ओर आरोपी पक्ष भी इसका लाभ उठाने का प्रयास करते हैं. राजधानी में हाल के दिनों में हत्या की कुछ ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिसमें पुलिस की लापरवाही बात सामने आ चुकी है. इससे यह स्पष्ट है कि राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधिकारी कितने गंभीर हैं. राजधानी में हाल के दिनों में हुई हत्या की प्रमुख और चर्चित घटनाएं : 26 मई 2024 : चुटिया थाना क्षेत्र के एक्सट्रीम स्पोर्टस बार में डीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस हत्याकांड से पहले बार में डांस करने के विवाद में आरोपी पक्ष के युवक और बार के बाउंसर के बीच विवाद हुआ था. बाउंसर द्वारा युवकों के साथ मारपीट करने के बाद विवाद बढ़ा और बदले में डीजे की हत्या कर दी गयी. हत्याकांड के पहले मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस समय रहते पुलिस ठोस कार्रवाई करती, तब हत्या की घटना रोकी जा सकती थी. इस हत्याकांड में चुटिया थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं. 23 मार्च 2024 : डेलीमार्केट थाना क्षेत्र के कपड़ा मंडी में अपराधियों ने छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटनास्थल थाना के बिलकुल समीप था. इसके बावजूद रेकी कर हत्या करने के बाद अपराधी भाग निकले. जिस कारण पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे. जब मामले को पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. तब घटना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन डेली मार्केट थाना प्रभारी को हटा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें