18 शिक्षक कांफ्रेंस में भाग लेने गुजरात गये
रांची : अॉल इंडिया फेडरेशन अॉफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन (एआइफुक्टो) का सम्मेलन अंबाजी गुजरात में हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड के विवि के 18 शिक्षक मंगलवार को गुजरात के लिए रवाना हो गये. यह सम्मेलन 16 से 20 दिसंबर 2015 तक चलेगा. फुटाज के प्रवक्ता डॉ मिथिलेश ने बताया […]
रांची : अॉल इंडिया फेडरेशन अॉफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन (एआइफुक्टो) का सम्मेलन अंबाजी गुजरात में हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड के विवि के 18 शिक्षक मंगलवार को गुजरात के लिए रवाना हो गये. यह सम्मेलन 16 से 20 दिसंबर 2015 तक चलेगा. फुटाज के प्रवक्ता डॉ मिथिलेश ने बताया कि इसमें हायर एजुकेशन इन इंडिया : चैलेंजेज एंड पर्सपेक्टिव विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा.
20 दिसंबर को नयी कार्यकारिणी व पदाधिकारियों का चुनाव होगा. गुजरात जानेवालों में मुख्य रूप से डॉ मिथिलेश, डॉ विजय कुमार पीयूष, डॉ एलके कुंदन, डॉ राजीव रंजन, डॉ एसएम अब्बास, डॉ जीपी त्रिवेदी, डॉ एनके सिंंह, डॉ केडी शर्मा, डॉ जीएस झा, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ एसबी दास, डॉ बीके सावरिया, डॉ बीके बैठा आदि शामिल हैं.