जामचुआं में एक व्यक्ति की मौत
नामकुम़ : थाना क्षेत्र के जामचुआं में सोमवार को पहना उरांव (55) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ संभावना जतायी जा रही है कि उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है़ जानकारी के अनुसार, पहना उरांव जामचुआं में आशा उरांव नामक महिला के घर पर धांगर का काम करता था़ बताया जाता […]
नामकुम़ : थाना क्षेत्र के जामचुआं में सोमवार को पहना उरांव (55) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ संभावना जतायी जा रही है कि उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है़ जानकारी के अनुसार, पहना उरांव जामचुआं में आशा उरांव नामक महिला के घर पर धांगर का काम करता था़ बताया जाता है कि कुछ दिनों से वह बीमार था़
सोमवार को काफी देर तक पहना को नहीं देखने पर जब उसके कमरे में लोग पहुंचे, तो उसे जमीन पर मृत पड़ा देखा गया. आशा के घर वालों ने मामले की सूचना पहना के परिवार तथा नामकुम पुलिस को दी़ मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवा दिया. इस संबंध में मृतक पहना उरांव के भाई जवरा की शिकायत पर नामकुम थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है़