ससुरालवालाें ने बहू को पीटा
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर चार निवासी एक महिला को उसके ससुराल वालों ने मंगलवार को पीट कर घर से बाहर निकाल दिया. महिला भागते हुए झारखंड जगुआर कैंप पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगायी. वहां से पीसीआर वैन ने महिला को धुर्वा थाना पहुंचाया. महिला से मामले की जानकारी लेने के बाद […]
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर चार निवासी एक महिला को उसके ससुराल वालों ने मंगलवार को पीट कर घर से बाहर निकाल दिया. महिला भागते हुए झारखंड जगुआर कैंप पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगायी. वहां से पीसीआर वैन ने महिला को धुर्वा थाना पहुंचाया.
महिला से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की. महिला ने मारपीट का आरोप ननद, सास और देवर पर लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके पति सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और बाहर नौकरी करते हैं. पति जो रुपये भेजते हैं, ससुराल वाले उसे रख लेते हैं. रुपये मांगने पर मारपीट करते हैं और प्रताड़ित करते हैं.