19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्रालय ने झारखंड को IS के बढ़ते खतरे से किया अलर्ट

नयी दिल्ली / रांची : झारखंड को आईएस( इस्लामिक स्टेट) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सावधान किया है. झारखंड ने भी सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है.झारखंड सरकार ने एटीएस व स्पेशल ब्रांच को अलर्ट कर दिया है.गृह मंत्रालय के एडवाइजरी जारी करने के पीछे अहम कारण आज […]

नयी दिल्ली / रांची : झारखंड को आईएस( इस्लामिक स्टेट) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सावधान किया है. झारखंड ने भी सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है.झारखंड सरकार ने एटीएस व स्पेशल ब्रांच को अलर्ट कर दिया है.गृह मंत्रालय के एडवाइजरी जारी करने के पीछे अहम कारण आज दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दो संदिग्ध आतंकी हैं, जिनसे पूछताछ और जांच के बाद झारखंड का भी आतंकी कनेक्शन नजर आया है.
कटक से जिस संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है वह मदरसा में बच्चों को पढ़ाता था और उस मदरसे में ज्यादातर झारखंड और उत्तर प्रदेश के छात्र थे.गिरफ्तार किये गये संदिग्ध में एक कानाम अब्दुल रहमान और दूसरे का नाम आसिफ है. रहमान की गिरफ्तारी ओडिशा के कटक से हुई है. जबकि आसिफ को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गृहमंत्रालय ने झारखंड को एडवाइजरी जारी कर अलर्ट कर दिया है. माना जा रहा है किओडिशासे गिरफ्तार किये गये आतंकी रहमान का कनेक्शन झारखंड के कई-कई मदरसों से है.
नये साल और क्रिसमस के मद्देनजर आतंकी बड़े हमले की ताक में हैं. ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के लिए चुनौती है कि वह आतंकियों के नापाक मंसूबों को पूरा ना होने दे. दिल्ली पुलिस उनके कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके. साथ ही इनके और साथी कहां छुपे हैं इसकी जानकारी भी पुलिस इकट्ठा कर रही है.
आतंकियों के अलकायदा से भी संपर्क होने की खबरें आ रही है. गृहमंत्रालय की चिंताएं इसलिए भी औऱ बढ़ गयी है, क्योंकि अलकायदा प्रमुख अयमन अल जवाहिरी ने भी भारत को सीधे- सीधे धमकी दी थी और इशारा किया था कि हमारा नेटवर्क भारत में मजबूत हो रहा है.
दूसरी तरफ आईएस के भारत में बढ़ते दबदबे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को अलर्ट किया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आईएस के प्रति बढ़ते लगाव को देखते हुए बयान दिया था कि कुछ लोग जरूरहैं, जो युवाओं को गुमराह कर रहे हैं लेकिन उन्होंने भरोसा जताया था कि इस देशकेयुवा उनके बहकावे में नहींआएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें