विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

रांची : विजय दिवस के अवसर पर बूटी मोड़ के समीप स्थित झारखंड वार मेमोरियल में सेना के अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी़ वहां बने शहीद स्थल पर 17 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एलके पांडेय और अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी़ इस दौरान दीपा टोली कैंट के 14 महार व अन्य बटालियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:54 AM
रांची : विजय दिवस के अवसर पर बूटी मोड़ के समीप स्थित झारखंड वार मेमोरियल में सेना के अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी़ वहां बने शहीद स्थल पर 17 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एलके पांडेय और अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी़ इस दौरान दीपा टोली कैंट के 14 महार व अन्य बटालियन के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया़ 14 महार के जवानों ने बैंड पर मातमी धुन व बिगुल बजाया़ थोड़ी देर के लिए वहां का माहौल गमगीन हो गया़ .

लेफ्टिनेंट जगजीत सिंह ने बताया कि हर साल विजय दिवस के अवसर पर झारखंड वार मेमोरियल में ऑफिसर शहीदों को श्रद्धांजलि देते है़ं झारखंड वार मेमोरियल में शहीद स्थल 1965 व 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों की याद में बनाया गया है़ .

इस दिन देश के किसी भी कोने से सेना के बड़े अफसर रांची आते हैं, तो झारखंड वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि देने जरूर पहुंचते है़ं वहां तैनात जवानों ने बताया कि उन शहीदों के बारें में लोगों को बताने के लिए झारखंड वार मेमोरियल में समय-समय पर लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का अायोजन किया जाता है़ कई बार विभिन्न स्कूल के छात्र अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए लाइट एंड साउंड कार्यक्रम में भाग लेते है़ं इधर इस कार्यक्रम के पूर्व मेन रोड स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर भी सेना के अधिकारियों ने जाकर श्रद्धांंजलि दी.

Next Article

Exit mobile version