हादसा: तोरपा में कुल्डा जंगल के पास हुई दुर्घटना, नियेल तिर्की की कार ने तीन को चपेट में लिया
खूंटी: तोरपा क्षेत्र अंतर्गत कुल्डा जंगल के समीप सिमडेगा के पूर्व विधायक नियेल तिर्की की कार (जेएच-01-डीटी-7454) ने बुधवार को एक साइकिल सवार को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में साइकिल सवार सरिता तोपनो व उसके पति अजीत तोपनो घायल हाे गये. घायलाें में 15 दिन का बच्चा भी है. कार पर पूर्व विधायक […]
खूंटी: तोरपा क्षेत्र अंतर्गत कुल्डा जंगल के समीप सिमडेगा के पूर्व विधायक नियेल तिर्की की कार (जेएच-01-डीटी-7454) ने बुधवार को एक साइकिल सवार को चपेट में ले लिया.
इस दुर्घटना में साइकिल सवार सरिता तोपनो व उसके पति अजीत तोपनो घायल हाे गये. घायलाें में 15 दिन का बच्चा भी है. कार पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की खुद सवार थे. बताया जाता है कि साइकिल सवार दंपती तोरपा की ओर जा रहे थे.
घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना के बाद नियेल तिर्की खुद सभी घायलों को कार में लेकर रेफरल अस्पताल, तोरपा पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स भेज दिया गया. घायलों को नियेल तिर्की ने आर्थिक मदद भी की. वहीं अन्य खर्च वहन करने की बात कही. घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गयी थी.