जल्द शुरू होगा ई-चालान सिस्टम
रांची. जुर्माना वसूलने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक सप्ताह के अंदर ई-चालान सिस्टम शुरू करनेवाली है. यहनिर्णय ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे ने लिया है. इसके लिए ट्रैफिक एसपी के ऑफिस से पहले काउंटर तैयार कर लिया गया है. अब आम लोग जुर्माने की राशि सीधे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे या एसपी ऑफिस में जुर्माने […]
रांची. जुर्माना वसूलने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक सप्ताह के अंदर ई-चालान सिस्टम शुरू करनेवाली है. यहनिर्णय ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे ने लिया है.
इसके लिए ट्रैफिक एसपी के ऑफिस से पहले काउंटर तैयार कर लिया गया है. अब आम लोग जुर्माने की राशि सीधे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे या एसपी ऑफिस में जुर्माने की राशि जमा करने का विकल्प रहेगा. उल्लेखनीय है कि अभी तक पुलिस वाहनों की जांच कर चौक-चौराहों में जुर्माना वसूलने का काम करती थी. साथ ही आम लोगों को जुर्माने की रशीद देती थी.
किस पर कितना जुर्माना लगाया गया, कौन वाहन चालक कितनी बार पकड़ा गया, ऑनलाइन रिकाॅर्ड नहीं रहने की वजह से पुलिस को आगे की कार्रवाई करने में परेशानी होती है. अब ई-चालन सिस्टम शुरू हो जाने से जुर्माने की राशि की वसूली पारदर्शी तरीके से हो सकेगी.
दो रैन बसेरा सिर्फ महिलाओं के लिए
रांची. रांची नगर निगम के दो रैन बसेरा अब केवल महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा. इन रैन बसेराओं में रात्रि के समय केवल महिलाएं ही ठहर सकती हैं. नगर निगम द्वारा इसके लिए शहर के पहाड़ी स्थित रैन बसेरा व डोरंडा स्थित रैन बसेरा का चुनाव किया गया है. निगम द्वारा इन रैन बसेरा की देखरेख के लिए भी महिला कर्मचारियों की ही प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही निगम द्वारा इन रैन बसेरा में ठंड से बचने के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल से लेकर बिछावन आदि दिया जायेगा.