1500 व्यापारियों को वाणिज्य कर का नोटिस

रांची : वाणिज्य कर विभाग ने राज्य के 1500 व्यापारियों नोटिस जारी किया है. इन व्यापारियों ने बिना निबंधन के ही व्यापार कर सरकार को 500 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है. वाणिज्य कर सचिव निधि खरे के निर्देश पर विभाग के अंचलों ने यह कार्रवाई की है. वाणिज्य कर सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:31 AM
रांची : वाणिज्य कर विभाग ने राज्य के 1500 व्यापारियों नोटिस जारी किया है. इन व्यापारियों ने बिना निबंधन के ही व्यापार कर सरकार को 500 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है. वाणिज्य कर सचिव निधि खरे के निर्देश पर विभाग के अंचलों ने यह कार्रवाई की है.

वाणिज्य कर सचिव के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान पिंक परमिटों के उपयोग का विश्लेषण किया. इसमें यह पाया गया कि राज्य के निबंधित व्यापारियों ने पिंक परमिट के सहारे 13828 करोड़ रुपये के सामग्रियों की बिक्री की है. पिंक परमिट का प्रयोग अनिबंधित व्यापारियों को 50 हजार रुपये से अधिक का सामान बेचने पर किया जाता है. आंकड़ों के विश्लेषण से इस बात की जानकारी मिली कि इन सभी 2500 अनिबंधित व्यापारियों के टर्न ओवर पांच लाख रुपये से अधिक हैं, पर किसी ने अपना निबंधन नहीं कराया है.

इन सभी अनिबंधित व्यापारियों ने जनता के वैट के रूप में 500 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की. हालांकि निबंधन नहीं होने की वजह से वैट का यह रकम सरकार को नही मिली. अनिबंधित व्यापारियों के साथ हुए इस कारोबार में सरकार को हुए नुकसान के मद्देनजर 1500 व्यापारियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष पेश का निर्देश दिया गया है. साथ ही निबंधन नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई करने और दंड लगाने की चेतावनी दी है. वाणिज्य कर सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही टैक्स के जुड़े मामलों में अदालत का फैसला आने के तत्काल बाद से ही वसूली के लिए कार्रवाई शुरू करने का अादेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version