वारदात: हथियारबंद अपराधियों ने घर पर बोला धावा, महिलाओं को लिया कब्जे में हातमा में राशन डीलर की हत्या

रांची : हातमा बस्ती मंदिर के पीछे रहनेवाले राशन डीलर संजय कुमार की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गयी. हत्या की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार हत्या की घटना को पारिवारिक विवाद के कारण हत्या अंजाम दिया गया है. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:41 AM
रांची : हातमा बस्ती मंदिर के पीछे रहनेवाले राशन डीलर संजय कुमार की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गयी. हत्या की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार हत्या की घटना को पारिवारिक विवाद के कारण हत्या अंजाम दिया गया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है़ इधर घटना के बाद गुरुवार की सुबह एफएसएल, डॉग स्क्वाइड व सीआइडी की टीम पहुंची और जांच शुरू की. संजय की पत्नी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला: दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात तीन लोग मफलर से मुंह ढंग संजय के घर पहुंचे़ उसकी भाभी ने जैसे ही दरवाजा खोला, एक अपराधी ने पिस्तौल के बल पर उसे कब्जे में ले लिया. उसके बाद सभी संजय के ऊपर वाले कमरे में गये़ उस वक्त संजय की पत्नी नीचे गयी थी. वह जैसे ही ऊपर पहुंची, उसे भी अपराधियों ने कब्जे में ले लिया. दोनों महिलाओं को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने उन्हें रसोई में बंद किया.

इसी बीच अनहोनी की आशंका देख संजय ने कमरे को बंद करना चाहा, लेकिन दो अपराधी दरवाजे को धकेल अंदर घुस गये़ दोनों ने संजय पर चापर व चाकू से सिर व पेट में कई वार किये. खून से लथपथ संजय चिल्लाते हुए किसी तरह कमरे से ऊपर कर नीचे आया़ संजय की आवाज सुन उसकी भतीजी बाहर निकली और संतोषी और कलावती को रसोई से बाहर निकाला़ उसके बाद घर के बाहर निकल कर शोर मचाया, तब मुहल्ले के लोग पहुंचे़ आवाज सुन दिलीप कुमार नाग व मुहल्ले के अन्य लोग संजय को मारुति वैन से लेकर रिम्स पहुंचे़ रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब उसकी माैत हो गयी़

इधर, अपराधी हत्या में प्रयुक्त हथियार को उसके घर के पास और मंदिर के समीप फेंक फरार हो गये़ पुलिस ने सुबह में चापर व चाकू को बरामद किया. सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व गोंदा इंस्पेक्टर रमेश कुमार घटनास्स्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में संजय के परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की़ घटना के बाद संजय के घर के सामने भीड़ जमा हो गयी़ सूचना मिलते ही झामुमो नेता सरजीत मिरधा समेत हेमलाल मेहता आिद वहां पहुंचे.
भतीजी को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि दीवाली के समय संजय की भतीजी को लेकर उससे दो-तीन युवकों से विवाद हुआ था. मारपीट भी हुई थी. तब संजय को धमकी मिली थी़. ग्रामीणों के अनुसार संजय की भाभी संतोषी देवी का डिश कनेक्शन का कारोबार है. उसे लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था. उस विवाद के कारण भी घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी जा रही है़. संजय के बड़े भाई राजकुमार व अजय राम का पहले ही निधन हो चुका है़ संजय के पिता हीरालाल राम पहले राशन डीलर थे़ उनके निधन के बाद संजय राशन दुकान चलाता था. संजय की दो पुत्री कृति और प्रीति है़.

Next Article

Exit mobile version