दीपू खान का सहयोगी जफरान भी गिरफ्तार

रांची: इंतेजार अली को विस्फोटक के साथ पकड़वानेवाले आफताब खान उर्फ दीपू खान के दो सहयोगियों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गये हिंदपीढ़ी के जफरान काे पुलिस ने गुरुवार काे जेल भेज दिया. वहीं तनवीर काे छाेड़ दिया. हालांकि पुलिस या सीआइडी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जाता है कि जफरान 20 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:53 AM
रांची: इंतेजार अली को विस्फोटक के साथ पकड़वानेवाले आफताब खान उर्फ दीपू खान के दो सहयोगियों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गये हिंदपीढ़ी के जफरान काे पुलिस ने गुरुवार काे जेल भेज दिया. वहीं तनवीर काे छाेड़ दिया. हालांकि पुलिस या सीआइडी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

बताया जाता है कि जफरान 20 अगस्त को दीपू खान और आर्मी इंटेलिजेंस के सूबेदार मिश्रा के साथ रांची से पहले झालदा, फिर कीता पहुंचा था. जफरान भी दीपू के साथ ही रहता था. तीनों एक लाल रंग के सूमो वाहन से रांची से साथ गये थे. वहां वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर ट्रेन में विस्फोटक भरा बैग रखने के बाद सभी अलग-अलग हो गये थे.

सूमो चालक का बयान दर्ज : इंतेजार अली मामले की जांच कर रही सीआइडी की टीम ने चार दिन पहले उस सूमो चालक का बयान अदालत में दर्ज करवाया है, जिसके साथ दीपू खान और सूबेदार मिश्रा रांची से कीता गये थे. दीपू खान ने सूमो गाड़ी को भाड़े पर लिया था. सूमो चालक ने दीपू खान, सूबेदार मिश्रा और जफरान द्वारा उस दिन किये गये कार्यों की जानकारी अपने बयान में दिया है. हालांकि सीआइडी ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version