छेड़खानी से तंग छात्रा ने स्कूल छोड़ा
रांची: छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छाेड़ दिया है. भय से पिछले नौ माह से वह स्कूल नहीं जा पा रही है. छात्रा घर से दो किमी दूर स्थित एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. बरियातू बस्ती के अरशद नामक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता था. गंदी बातें करता था. […]
रांची: छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छाेड़ दिया है. भय से पिछले नौ माह से वह स्कूल नहीं जा पा रही है. छात्रा घर से दो किमी दूर स्थित एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. बरियातू बस्ती के अरशद नामक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता था. गंदी बातें करता था. पत्र लिख कर घर के बाहर फेंक देता था.
पत्र में अश्लील बातें लिखी होती थी. गलत इशारा कर परेशान करता था. खून से लिखा पत्र घर में फेंक देता था. परिजनाें ने किसी अनहाेनी के भय से अपनी बेटी को कंप्यूटर क्लास में भेजना भी बंद कर दिया. आरोप है िक फिर भी अरशद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 16 दिसंबर काे उसने छात्रा के घर में घुस कर उसकी मां से मारपीट की. चाकू चलाया. छात्रा के पिता व भाई काे जान से मारने की धमकी दी. हालत यह है कि छात्रा का घर से निकलना मुश्किल है. घर में घुस कर मारपीट करने की घटना के बाद 17 दिसंबर को छात्रा के पिता ने बरियातू थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पिता व भाइयाें के साथ आया मारपीट की : दर्ज शिकायत के मुताबिक, युवती के पिता पेशे से चालक हैं. झामुमो के एक नेता की गाड़ी चलाते हैं. 16 दिसंबर की रात करीब 8.00 बजे अरशद ने उनके घर में घुस कर छात्रा से जबरदस्ती करने की कोशिश की. छात्रा की मां और मकान मालिक के विराेध के बाद वह चला गया. कुछ देर बाद अपने पिता मो अख्तर और दो भाइयों के साथ पहुंचा. चाकू से वार कर छात्रा की मां के हाथ का अंगूठा काट दिया.
पुलिस से शिकायत नहीं करने की धमकी दी : पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया : 16 दिसंबर की रात में अरशद उनके घर में घुस कर सीढ़ी पर बैठ गया था. उनकी बेटी जब शौच के लिए निकली, तब अरशद ने उसके साथ जबरदस्ती करने के कोशिश की. मां व मकान मालिक ने देखा, ताे उन्हाेंने अरशद को धक्का देकर घर से निकाल दिया. इसके कुछ देर बाद अरशद ने अपने पिता और दो भाइयों के साथ आकर मारपीट की. जाते-जाते छात्रा को धमकी दी कि इसकी शिकायत पुलिस से की, तो ठीक नहीं होगा. अंजाम बुरा होगा. तुम्हारे पिता और भाई को जान से मार देंगे.
कंप्यूटर क्लास भी छोड़वाना पड़ा : छात्रा के पिता ने बताया कि करीब तीन माह पहले उन्होंने अपनी बेटी काे बिरसा ब्लड बैंक स्थित कंप्यूटर क्लास में नामांकन कराया था. वहां जाने और घर लौटने के दौरान भी अरशद उसे परेशान करने लगा. इसके बाद उन्होंने बेटी काे कंप्यूटर क्लास भेजना भी बंद करा दिया.