सरकार की कमी गिना कर आइवाश कर रहे हैं कांग्रेसी
रांची: सरकार को समर्थन दे रहे विधायक बंधु तिर्की ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. श्री तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस के ही नेता आज सरकार की कमी गिना रहे हैं. कांग्रेस सरकार में शामिल है. सरकार में रह कर विकास कार्य में तेजी लाने के बदले, सरकार को ही कोस रहे हैं. कांग्रेस […]
रांची: सरकार को समर्थन दे रहे विधायक बंधु तिर्की ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. श्री तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस के ही नेता आज सरकार की कमी गिना रहे हैं. कांग्रेस सरकार में शामिल है. सरकार में रह कर विकास कार्य में तेजी लाने के बदले, सरकार को ही कोस रहे हैं. कांग्रेस अपना दामन बचाने के लिए केवल आइवाश कर रही है.
सरकार की कमी गिना कर और न्यूनतम साझा कार्यक्रम की बात कर जनता को भ्रम में डालने का प्रयास हो रहा है. कांग्रेस का अपना मंत्रियों पर ही लगाम नहीं है. कांग्रेस के पास सरकार के महत्वपूर्ण विभाग हैं. उन विभागों को तेजी से काम होता, तो राज्य की तसवीर बदलती. कांग्रेस ने जो फसल लगाया है, वही काट रही है. आज अपने मंत्रियों पर ही सवाल उठा रहे हैं.
श्री तिर्की ने कहा कि दिल्ली के कांग्रेस नेताओं को वोट बैंक की चिंता है. राज्य की विकास की प्राथमिकता नहीं है. राज्य में स्थानीयता जैसे मुद्दे हैं. झारखंड के लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा है, लेकिन दिल्ली से लेकर प्रदेश के नेता स्थानीयता जैसे अहम सवाल पर चुप रहते हैं. राज्य की नौकरियों को स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने के सवाल पर मौन है. श्री तिर्की ने कहा कि झामुमो-राजद के मंत्री काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में कहीं भी विकास की सोच नहीं है. दिल्ली के इशारे पर झारखंड में नेता काम करते हैं. यहां के स्थानीय एजेंडे इनके लिए गौण हैं.