मंत्री का अंगरक्षक हथियार के साथ था गायब
रांची: मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के अंगरक्षकों का हथियार जिस रात चोरी हुआ, उस रात उनकी सुरक्षा में तैनात एक और अंगरक्षक गायब था. अंगरक्षक के रूप में तैनात सिपाही शंकर प्रसाद दसौंधी अपने नाइन एमएम की सर्विस रिवाल्वर व गोलियों के साथ गायब था. जानकारी के मुताबिक वह 26 नवंबर को लौटा. हालांकि इसकी […]
रांची: मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के अंगरक्षकों का हथियार जिस रात चोरी हुआ, उस रात उनकी सुरक्षा में तैनात एक और अंगरक्षक गायब था. अंगरक्षक के रूप में तैनात सिपाही शंकर प्रसाद दसौंधी अपने नाइन एमएम की सर्विस रिवाल्वर व गोलियों के साथ गायब था.
जानकारी के मुताबिक वह 26 नवंबर को लौटा. हालांकि इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को नहीं है. पुलिस मुख्यालय से आयी रिपोर्ट के मुताबिक अंगरक्षक शंकर प्रसाद कब से गायब था, इसकी सूचना किसी को नहीं थी. नियमानुसार डय़ूटी से छुट्टी या अन्य किसी काम से बाहर जाने पर अंगरक्षक को हथियार मैग्जीन में जमा करना होता है. इसके लिए अपने सीनियर अधिकारी से भी अनुमति लेनी पड़ती है.
अंगरक्षक के गायब होने की जानकारी मंत्री ने पुलिस को नहीं दी गयी थी. शंकर प्रसाद दसौंधी स्पेशल ब्रांच में सिपाही के पद पर हैं. मंत्री के अनुरोध पर विभाग ने उनकी सुरक्षा में शंकर प्रसाद और नवनीत तिवारी को तैनात किया था. उल्लेखनीय है कि गत 23 नवंबर की रात मंत्री के तीन अंगरक्षकों का हथियार चोरी हो गया था. चोरी गये हथियारों में दो एके-47, एक पिस्तौल और एके-47 की 150 व पिस्तौल की 35 गोलियां शामिल हैं.