आयोजन: झारखंड फाउंडेशन के कार्यक्रम में एमजे अकबर ने कहा महिलाओं को दें जिम्मेवारी देश आगे निकल पड़ेगा

रांची: वरिष्ठ पत्रकार व राज्य सभा सांसद एमजे अकबर ने कहा कि भाईचारा छोड़ कर बहनचारा को आज अपनाना होगा. औरतों को इकोनॉमी व सोशल इम्पावरमेंट की जिम्मेदारी देनी होगी, क्योंकि वे अच्छी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं. आप ऐसे समझ सकते हैं, जैसे कि कोई मां अपने बच्चे की परवरिश में कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 1:02 AM
रांची: वरिष्ठ पत्रकार व राज्य सभा सांसद एमजे अकबर ने कहा कि भाईचारा छोड़ कर बहनचारा को आज अपनाना होगा. औरतों को इकोनॉमी व सोशल इम्पावरमेंट की जिम्मेदारी देनी होगी, क्योंकि वे अच्छी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं. आप ऐसे समझ सकते हैं, जैसे कि कोई मां अपने बच्चे की परवरिश में कोई कोताही नहीं बरतती है. उसी प्रकार औरतों को बड़ी जिम्मेदारी देने से वे उसका बखूबी निर्वहन करेंगी. देश में भी उन्हें आर्थिक व सामाजिक जिम्मेवारी दी जायेगी, तो देश भी आगे निकल पड़ेगा. श्री अकबर झारखंड फाउंडेशन द्वारा मेन रोड स्थित एवीएन ग्रांड में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक के रिश्ते पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन किया गया एवं दो पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया.
क्या गरीबी कम होने में और 70 साल लगेंगे : श्री अकबर ने कहा : मैं आज गुमला गया, वहां एक गांव को गोद लेना था, जाने के बाद देखा कि 28 साल बाद भी आज गुमला की स्थिति नहीं बदली है. जनता के अंदर कुछ खौल रहा है, गुस्सा व बेचैनी है. रांची 21वीं सदी की ओर जा रहा है, दिल्ली 22 वीं सदी की ओर जा रहा है, लेकिन गुमला 19 वीं सदी की ओर आ गया है. मैंने उस समय भी ट्राइबल को अकाल और भूख से तड़पते देखा है, आज भी वही हालात है. आज भी वहां पानी की समस्या है. क्या यह समस्या होनी चाहिए. आज भी लोग बिजली, पानी और दाना मांगते हैं. उन्होंने कहा कि 70 साल में गरीबी 65 से घट कर 35 पर आयी है, तो क्या इसे जीरो होने में और 70 साल लगेंगे.
मीडिया में आक्रोश व जज्बा नहीं : एमजे अकबर ने कहा कि मीडिया सेलिब्रेटी सेंट्रिक हो गयी है. उसमें आक्रोश एवं जज्बा नहीं है. अब इश्यू पर आधारित पत्रकारिता कम होती है. प्रभात खबर इससे आज भी अलग है.
देश में नहीं होना चाहिए मजहब पर विवाद : श्री अकबर ने कहा कि मजहब पर विवाद हमारे देश में क्यों हो रहा है, इसको मैं समझ नहीं पा रहा हूं. हमारे देश पूरी दुनिया के लिए आदर्श है.
दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण :
कार्यक्रम में विष्णु राजगढ़िया द्वारा संपादित पुस्तक विधानसभा में विरंची नारायण व टी मुचिराय मुंडा, छोटानागपुर का गांधी पुस्तकों का लोकार्पण श्री अकबर ने किया.
इन्होंने भी कार्यक्रम को किया संबोधित
मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि उनके पिता टी मुचिराय मुंडा हमेशा समाज व राज्य की चिंता करते थे. सेवा भाव से काम करते थे. वे भी उन्हीं की प्रेरणा से सेवा भाव से काम करते हैं.
अर्थशास्त्री रमेश शरण ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद फिर चुनाव में ही सामने आते हैं. उन्हें आम आदमी से जुड़ना चाहिए. उनकी समस्या से रू-ब-रू होना चाहिए.
विधायक विरंची नारायण ने कहा कि वे ईमानदारी और संकल्प के साथ काम करते हैं. जब तक विधायक रहेंगे, जनता के बीच रहेंगे और दामन पर कभी दाग नहीं लगने देंगे.
पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि एमजे अकबर साहब ने उनके क्षेत्र के गांव को गोद लिया है, यह उनके लिए गौरव की बात है. पत्रकार विजय पाठक ने भी इस माैके पर अपने विचार रखे. संस्था के निदेशक विष्णु राजगढ़िया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन राजश्री ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बलराम ने किया. कार्यक्रम में विधायक अनंत ओझा, राज सिन्हा, शिवशंकर उरांव, योगेश्वर महतो बाटुल, गंगोत्री कुजूर, ताला मरांडी समेत महेश पोद्दार, इबरार अहमद, काली चरण मुंडा, पवन बजाज, अयोध्यानाथ मिश्र, रोशनलाल भाटिया, प्रेम मित्तल, दीपक लोहिया,राजेश कसेरा, पंकज मिढ़ा, अमित झा, सुधीर चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version