इधर, हिरासत में लिए गये दो युवकों से गोंदा पुलिस पूछताछ कर रही है़ पुलिस संजय की भाभी संतोषी देवी से भी पूछताछ कर ही है़ बताया जाता है कि संतोषी ने ही अपराधियों के आने पर दरवाजा खोला था़ पूछताछ में संतोषी ने कई बार अपना बयान बदला है.
पुलिस उसे शक की नजर से देख रही है. पुलिस पुरानी दुश्मनी व डिश कारोबार को लेकर हुए विवाद के मामले में भी छानबीन कर रही है़ घर में सिर्फ संजय के पुरुष सदस्य होने के कारण डिश कनेक्शन में होनेवाली परेशानी को वह देखता था़ पुलिस को आशंका है कि डिश को लेकर हुए विवाद के कारण भी संजय की हत्या हुई हो. गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात चाकू व कटार से हमला कर संजय को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. 17 दिसंबर की सुबह रिम्स में उसकी मौत हो गयी थी़