पुलिस-पब्लिक आमने-सामने, चली लाठियां

चेकिंग के दौरान न्यू मार्केट चौक के पास युवक को खदेड़े जाने के बाद बिगड़ा मामला, 15 मिनट तक होती रही मारपीट रांची: रातू रोड न्यू मार्केट चौक, समय दिन के डेढ़ बजे. यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान ही एक युवक से पुलिस की नोंक-झाेंक हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 1:08 AM
चेकिंग के दौरान न्यू मार्केट चौक के पास युवक को खदेड़े जाने के बाद बिगड़ा मामला, 15 मिनट तक होती रही मारपीट
रांची: रातू रोड न्यू मार्केट चौक, समय दिन के डेढ़ बजे. यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान ही एक युवक से पुलिस की नोंक-झाेंक हो गयी और मामला बिगड़ गया़ युवक ने ट्रैफिक पुलिसवाले का हाथ पकड़ा, तो पुलिसवाले के पक्ष में कई पुलिसकर्मी आ गये. इसी बीच युवक पर एक पुलिसकर्मी ने लाठी चला दी़ पुलिस की यह हरकत वहां मौजूद लोगों के लिए नागवार गुजरा. वे युवक के पक्ष में आ गये.

उसके बाद न्यू मार्केट चौक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. एक तरफ पुलिस, तो दूसरी ओर पब्लिक. दोनों ओर से हाथ-मुक्के, लात घूसे चलने लगे. उसके बाद चौक के पास लोगों की भीड़ लग गयी. कभी पुलिस पब्लिक को लाठी लेकर खदेड़ रही थी, तो कभी राहगीर हेलमेट या अन्य चीज लेकर पुलिस पर लपक रहे थे. करीब 15-20 मिनट तक मारपीट का दौर चलता रहा. इस कारण वहां भगदड़ मच गयी. ट्रैफिक भी जाम हो गया. इसके बाद सूचना आधा अधिकारियों को मिली. सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो वहां पहुंचे. बाद में उक्त युवक को अपने कार्यालय लेकर आये और अभिभावक को बुलाने को कहा़
क्या है मामला
न्यू मार्केट चौक के पास बिना हेलमेटवालेे एक युवक को पुलिस खदेड़ कर पकड़ने लगी. भागने के क्रम में युवक बाइक से गिर घायल हो गया. युवक को पुलिस इलाज कराने ले गयी़ घटना के बाद वहां उसके कुछ दोस्त पहुंच गये और पुलिस से मामले की जानकारी लेनी चाही. इसी पर ट्रैफिक पुलिस उनसे उलझ गये़ तब युवक के एक दोस्त ने पुलिस पर हाथ चला दिया. उसी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. ट्रैफिक पुलिस के पक्ष में क्यूआरटी की टीम भी पहुंच गयी और लाठियां भांजनी शुरू कर दी. इसके बाद कुछ और लोग युवक के पक्ष में आ गये और स्थिति बिगड़ गयी.
कुछ युवक पुलिस से उलझ रहे थे. उन्हें समझाने के लिए पुलिस पहुंची, तो युवक के समर्थन में कुछ लोग आ गये थे. बाद में उस युवक को लेकर मैं अपने ऑफिस पहुंचा. उनके अभिभावक को बुलाकर सारी जानकारी दी गयी़ दिलीप खलखो, ट्रैफिक डीएसपी

Next Article

Exit mobile version