दूसरों की खुशी में अपनी खुशी छुपी है : फादर अजीत
रांची : दूसरों की खुशी में ही अपनी खुशी छुपी है. यदि हम किसी दूसरे को खुश रखने में कामयाब हो गये, तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा. उक्त बातें संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने कही. वे शनिवार को स्कूल परिसर में डाॅक्स की अोर से आयोजित समारोह में स्कूल में […]
रांची : दूसरों की खुशी में ही अपनी खुशी छुपी है. यदि हम किसी दूसरे को खुश रखने में कामयाब हो गये, तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा. उक्त बातें संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने कही. वे शनिवार को स्कूल परिसर में डाॅक्स की अोर से आयोजित समारोह में स्कूल में पढ़नेवाले विशेष बच्चों ( जिनके लिए स्कूल परिसर में अलग से पढ़ाई होती है)
व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने हमें दूसरों की खुशी व मदद के लिए हमें इंसान के रूप में इस धरती पर भेजा है.
उन्होंने डॉक्स परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ देवेंद्र सिंह, दलबीर कौर, अध्यक्ष शिवेंद्र मोहन के प्रति आभार प्रकट किया. डाॅ सिंह ने कहा कि वे निजी स्तर पर भी हमेशा मदद के लिए तैयार रहेंगे. कार्यक्रम में 150 विद्यार्थियों को कंबल दिया गया. मौके पर फादर ब्रिशुएस एक्का, ब्रदर नवीन तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे. संचालन राजेश ने किया.