बदले की भावना से सरकार ने मेरे पति पर लगाया था सीसीए

रांची : बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने कहा है कि उनके पति योगेंद्र साव पर बदले की भावना से सीसीए लगाया गया था. उन्होंने सीसीए को मंजूरी नहीं देने के लिए न्यायालय, नेता-प्रतिपक्ष और विपक्ष का आभार जताया. निर्मला देवी ने कहा : रघुवर दास की भाजपा सरकार किसान, दलित तथा गरीब विरोधी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 2:48 AM

रांची : बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने कहा है कि उनके पति योगेंद्र साव पर बदले की भावना से सीसीए लगाया गया था. उन्होंने सीसीए को मंजूरी नहीं देने के लिए न्यायालय, नेता-प्रतिपक्ष और विपक्ष का आभार जताया.

निर्मला देवी ने कहा : रघुवर दास की भाजपा सरकार किसान, दलित तथा गरीब विरोधी है.
सरकार ने दबंगता दिखाते हुए 14 अगस्त को किसान अधिकारी महारैली के दौरान बड़कागांव में किसानों पर गोली चलवायी. इसमें अल्पसंख्यक महिला आैर किसानों समेत पत्रकार भी घायल हुए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा : सीसीएल आम्रपाली व सीसीएल पीपरवार से पुलिस नक्सली गठजोड़ कर हर माह करोड़ों रुपये की जांच होनी चाहिए.
सरकार के नक्सली प्रेम की वजह से ही टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू वारंटी होने के बावजूद पंचायत समिति का चुनाव निर्विरोध जीत गया. उन्होंने कहा कि योगेंद्र साव मामले में न्यायपालिका ने दखलअंदाजी कर सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया है. इसी के साथ सरकार की उलटी गिनती भी शुरू हो चुकी है.
लोहरदगा चुनाव का नतीजा इसी का उदाहरण है. सरकार को अब भी चेत जाना चािहए. प्रेस कांफ्रेंस में नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, एसएसयूआइ के कुमार रोशन, युवा कांग्रेस के मेहूल प्रसाद, अनिकेत राज, रवींद्र समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version