रिम्स में अब 24 घंटे मिलेगी दवा
रांची : रिम्स में अब मरीजों को रात में भी नि:शुल्क दवा मिलेगी. रिम्स प्रबंधन 24 घंटा मरीजों को दवा उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है. पहले चरण में प्रयोग के रूप में परिसर में एक दवा दुकान खोली जायेगी. इसके बाद परिसर में दो से तीन दुकानें खोली जायेगी. गौरतलब है कि मरीजों […]
रांची : रिम्स में अब मरीजों को रात में भी नि:शुल्क दवा मिलेगी. रिम्स प्रबंधन 24 घंटा मरीजों को दवा उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है. पहले चरण में प्रयोग के रूप में परिसर में एक दवा दुकान खोली जायेगी. इसके बाद परिसर में दो से तीन दुकानें खोली जायेगी. गौरतलब है कि मरीजों को वार्ड में दवा उपलब्ध नहीं होने पर निजी दवा दुकानों से दवाइयां खरीदनी पड़ती है. जबकि यह दवा रिम्स में उपलब्ध रहती है.
ऐसे किया जायेगा उपयोग : रिम्स परिसर में दवा दुकान खुलने पर मरीज के परिजनों को परची लेकर परिसर में खुले दुकान पर आना होगा. वहां काउंटर पर कर्मचारी द्वारा परिजन को दवा उपलब्ध करा दी जायेगी. सुबह में वार्ड व काउंटर से दवा का मिलान कर लिया जायेगा.