रांची के व्यापारी से एक लाख 34 हजार की लूट
कतरास/सिजुआ : कतरास नदी के किनारे शनिवार को रांची अपर बाजार के व्यापारी उमा शंकर सिंह से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक लाख 34 हजार रुपये लूट लिये. उमा शंकर सिंह ने कतरास के व्यवसायियों को तत्काल इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी व्यवसायी कतरास थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचे. थाना क्षेत्र अंगारपथरा ओपी […]
कतरास/सिजुआ : कतरास नदी के किनारे शनिवार को रांची अपर बाजार के व्यापारी उमा शंकर सिंह से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक लाख 34 हजार रुपये लूट लिये. उमा शंकर सिंह ने कतरास के व्यवसायियों को तत्काल इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी व्यवसायी कतरास थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचे.
थाना क्षेत्र अंगारपथरा ओपी में होने के कारण उन्हें वहां भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक भुक्तभोगी व अन्य व्यवसायी अंगारपथरा ओपी में केस दर्ज कराने के लिए जुटे थे. मालूम हो कि इस मार्ग पर कई बार व्यापारियों से लूट की घटना घट चुकी है.