रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को परिवहन मंत्री सीपी सिंह से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मांग की कि जिला प्रशासन उच्च न्यायालय को गुमराह कर परमिट समाप्त कर रहा है. 2335 ऑटो के परमिट की सूचना हाइकोर्ट को दी जा रही है. लेकिन वर्तमान में आरटीए द्वारा इतना परमिट नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में उन ऑटो चालकों का परमिट प्रतिस्थापन नहीं हो पा रहा है.
उनका परमिट खत्म किया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुन कर मंत्री ने कहा कि वे इस मामले में 21 दिसंबर को ट्रैफिक एसपी, एमवीआइ एवं आरटीए के साथ बैठक करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में लंकेश सिंह, सुनील सिंह, नागेंद्र पांडेय, सुरेंद्र यादव, कुमुद वर्मा, मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.