एक साल में बंद हुए 19.8% उद्योग

रांची : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद तपन सेन ने कहा है कि मोदी सरकार के आने के बाद एक साल में (दिसंबर 2014 तक) देश भर में 19.8 फीसदी निबंधित उद्योग बंद हो गये. यह देश की अर्थ नीति के कारण हुई है. सबसे ज्यादा उद्योग महाराष्ट्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 3:08 AM

रांची : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद तपन सेन ने कहा है कि मोदी सरकार के आने के बाद एक साल में (दिसंबर 2014 तक) देश भर में 19.8 फीसदी निबंधित उद्योग बंद हो गये. यह देश की अर्थ नीति के कारण हुई है. सबसे ज्यादा उद्योग महाराष्ट्र में बंद हुए हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात तथा तीसरे स्थान पर प बंगाल है.

बंगाल में चाय उद्योग में जबरदस्त मंदी है. 29 चाय बागान बंद हो चुके हैं. इससे अब तक बंगाल में 270 मजदूरों के भूख से मर जाने की सूचना है. श्री सेन शनिवार को दिगंबर जैन भवन में सीटू के जनरल काउंसिल की बैठक के तीसरे दिन प्रेस से बात कर रहे थे. शनिवार को सीटू जनरल काउंसिल की बैठक में देश भर से आये महासचिवों की रिपोर्टों पर चर्चा हुई.

श्री सेन ने कहा कि सरकार कहती है कि निवेशक आ रहे हैं, उनको लाना है. निवेश कैसे आयेंगे, जब देश के लोगों का परचेज पावर ही समाप्त हो जायेगा. देश के खेतीहर मजदूरों को आज साल में 70 दिन भी काम नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version