चेकिंग के नाम पर राहगीर को पीटा
हटिया: जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने गुरुवार को एक एनजीओ संचालक राजन कुमार सिंह की जम कर पिटाई की. यही नहीं, उन्हें सरेआम गोली तक मार देने की धमकी दी. भुक्तभोगी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह बाइक से ट्रिपल राइड जा रहा था. पुलिस ने जब रोका, तो वह फाइन […]
हटिया: जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने गुरुवार को एक एनजीओ संचालक राजन कुमार सिंह की जम कर पिटाई की. यही नहीं, उन्हें सरेआम गोली तक मार देने की धमकी दी. भुक्तभोगी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह बाइक से ट्रिपल राइड जा रहा था. पुलिस ने जब रोका, तो वह फाइन तक देने को तैयार थे.
क्या है मामला: घटना शाम लगभग सात बजे की है. एनजीओ चलानेवाले राजन कुमार सिंह अपने दो साथियों के साथ एक बाइक से एचइसी कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे. सेक्टर टू गोलचक्कर के पास थानेदार ने उन्हें रोका. राजन ने गाड़ी रोक दी और कहा कि हमलोग शादी में जा रहे हैं, जो भी जुर्माना है उसे हम देने को तैयार हैं. इसी पर थानेदार गाली गलौज शुरू कर दी. उसके बाद मारपीट करने लगे. उसके बाद राजन कुमार को जिप्सी में लाद कर थाना ले गये. इसी बीच राजन कुमार के साथियों ने झाविमो नेता अजय नाथ शाहदेव व हटिया डीएसपी को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही डीएसपी और अजय नाथ शाहदेव समेत कई लोग थाना पहुंचे. बाद में बांड लिख कर राजन को छोड़ा गया.
थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने इस बाबत कहा कि वाहनों की चेकिंग में इस तरह की घटनाएं होती हैं. बाद में कागज दिखाने के आश्वासन पर उसे छोड़ दिया गया है.