वारदात: बिहार पुलिस की मदद से इनामी अपराधी को पकड़ने का दावा, गिरफ्तार लवकुश की पहचान करने पटना पहुंची रांची पुलिस

रांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर गोली चलाने के मुख्य आरोपी और एक लाख का इनामी अपराधी लवकुश शर्मा को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हालांकि रांची पुलिस ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है. सिटी एसपी डॉ जया राय के अनुसार बिहार पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 2:05 AM
रांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर गोली चलाने के मुख्य आरोपी और एक लाख का इनामी अपराधी लवकुश शर्मा को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हालांकि रांची पुलिस ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है. सिटी एसपी डॉ जया राय के अनुसार बिहार पुलिस ने रांची पुिलस की गिरफ्तार अपराधी की एक तसवीर भेजी है, जो लवकुश जैसा दिखता है.

इसी के आधार पर यह बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक लवकुश शर्मा हो सकता है. गिरफ्तार अपराधी लवकुश ही है या फिर कोई दूसरा, इसका पता लगाने के लिए रांची पुलिस की एक टीम पटना पहुंच चुकी है. टीम गिरफ्तार अपराधी की पहचान करेगी. इसके बाद ही लवकुश की गिरफ्तारी की पुष्टि की जायेगी.

इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि लवकुश के साथ उसका सहयोगी भी पकड़ाया है. उसके नाम और पते के बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लवकुश ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों की संलिप्तता के बारे भी पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

उल्लेखनीय है कि लवकुश शर्मा के नाम पर इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. जब समरेंद्र प्रसाद ने रंगदारी देने से इनकार किया था, तब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. मामले को लेकर अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उन पर हमला किया गया था. बाद में पुलिस को आशंका हुई कि समरेंद्र को लवकुश शर्मा ने ही गोली मारी है. पुलिस पूर्व में घटना में शामिल होने के आरोप में लवकुश के एक सहयोगी रजनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. घटना में लवकुश के अलावा उसके भाई विपिन शर्मा, सोनू शर्मा और लक्ष्मण पांडेय का नाम सामने आया था. घटना के बाद पुलिस को लवकुश के बिहार में होने की जानकारी मिली थी.
एसएसपी ने की थी एक लाख के इनाम की घोषणा
एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम उसकी तलाश में बिहार के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर रही थी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पाया. तब उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने उस पर एक लाख रुपया इनाम की घोषणा की. इसके साथ ही कुछ दिन पहले फिर से पुलिस की एक टीम को बिहार भेजा गया था. पुलिस के अनुसार रांची लाने के बाद लवकुश से विस्तार से पूछताछ की जायेगी. इधर, लवकुश शर्मा की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद रविवार को समरेंद्र प्रसाद और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है. हालांकि समरेंद्र प्रसाद के शनिवार को रांची आने के बाद पुलिस ने उनकी और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version