नये साल में पहचान पत्र के साथ दिखेंगे रिम्स के कर्मी
रांची. रिम्स के कर्मचारी नये साल में पहचान पत्र के साथ नजर जायेंगे. रिम्स प्रबंधन सभी कर्मचारियों को फोटो आइडी उपलब्ध कराने जा रहा है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल के अनुसार आइडी में कर्मचारियों का नाम, पद, मोबाइल नंबर के साथ वह किस विभाग में काम करते हैं, इसकी पूरी जानकारी रहेगी. फोटो आइडी […]
रांची. रिम्स के कर्मचारी नये साल में पहचान पत्र के साथ नजर जायेंगे. रिम्स प्रबंधन सभी कर्मचारियों को फोटो आइडी उपलब्ध कराने जा रहा है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल के अनुसार आइडी में कर्मचारियों का नाम, पद, मोबाइल नंबर के साथ वह किस विभाग में काम करते हैं, इसकी पूरी जानकारी रहेगी.
फोटो आइडी बनाने के लिए प्रबंधन निजी एजेंसी को जिम्मा देगा. फाेटो आइडी देने के बाद कर्मचारियों को हर हाल में फोटो आइडी लगाने का निर्देश जारी किया जायेगा. गौरतलब है कि कर्मचारियों के पास आइडी नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल पाता है कि वह रिम्स के कर्मचारी हैं.
रिम्स में खुल सकता है लेंस का काउंटर
रिम्स में मरीजों को लेंस उपलब्ध कराने के लिए काउंटर खोला जायेगा. रिम्स प्रबंधन एनजीओ व केंद्रीय स्वास्थ विभाग की योजना वाले काउंटर को रिम्स में खुलवाना चाहता है. काउंटर के खुल जाने से सस्ती दर में अच्छी क्वालिटी की लेंस मरीजों को रिम्स परिसर में मिल जायेगी. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि लेंस काउंटर को खोलने के लिए हम प्रयास कर रहे है. बेहतर एनजीओ व संस्था यहां आना चाहेगी, तो हम उनसे बात करेंगे.