दो युवतियों से गैंग रेप
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड निवासी दो युवतियों के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला सामने आया है़ दोनों आपस में रिश्तेदार (फूआ और भतीजी) हैं. इनमें एक नाबालिग है़ घटना रविवार की है़ दोनों युवतियों ने सोमवार को बरियातू थाने में रावण सहित छह पर मारपीट व गैंग रेप की प्राथमिकी […]
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड निवासी दो युवतियों के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला सामने आया है़ दोनों आपस में रिश्तेदार (फूआ और भतीजी) हैं. इनमें एक नाबालिग है़ घटना रविवार की है़ दोनों युवतियों ने सोमवार को बरियातू थाने में रावण सहित छह पर मारपीट व गैंग रेप की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस ने दोनों युवतियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है़ मंगलवार को मेडिकल बोर्ड दोनों की जांच करेगा़.
युवकों के साथ की गयी मारपीट : दोनों युवतियां करण और सूरज नामक युवकों के साथ रविवार को चिरौंदी स्थित साइंस सिटी घूमने गयी थी़ वहां से दिन के तीन बजे बरियातू के भरम टोली स्थित मुंडला पहाड़ पर चली गयी़ इस बीच शाम को वहां से गुजर रहे छह लड़के पहाड़ पर चढ़ गये़ युवतियों के साथ गये दोनों युवकों के साथ लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी़ दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया़ इसके बाद दोनों युवतियों के साथ गैंग रेप किया़ अंधेरा होने के कारण युवतियां किसी को पहचान नहीं पायी़
रात को परिजनों को नहीं बताया : घटना के बाद रात 11 बजे युवतियां अपने घर पहुंची़ पूछे जाने पर दोनों ने परिजनों से गैंग रेप की बात छुपा दी़ परिजनों को कुछ नहीं बताया़ सोमवार को एक युवती ने अपने परिजन को घटना की सूचना दी़
इसके बाद मामले का खुलासा हुआ़ सोमवार सुबह दोनों युवतियां परिजन और मोहल्ले के लोगों के साथ लालपुर थाना पहुंची़ पुलिस को बताया कि उन दोनों को हरिओम टावर के पास से वैन से अगवा कर भरमटोली ले जाया गया़ वहां पहाड़ पर दोनों के साथ गैंग रेप किया गया़ दाेनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उन्होंने सूरज को एसएमएस कर बुलाया़ इसके बाद सूरज और करण भरमटोली पहुंचे थे़ सूरज और करण ने बताया कि दुष्कर्मियों ने दो राउंड फायरिंग भी की थी़
घटनास्थल पर जांच के बाद सच्चाई आयी सामने
सूचना मिलने के बाद कोतवाली एएसपी और लालपुर थाना प्रभारी भरमटोली स्थित मुंडला पहाड़ पहुंचे़ घटनास्थल का निरीक्षण किया़ कड़ाई से पूछताछ के बाद युवकों ने बताया कि दोनों युवतियों को अगवा नहीं किया गया था़ दोनों युवतियां उनके साथ साइंस सिटी घूमने के बाद पहाड़ पर पहुंची थी, जहां गैंग रेप किया गया़ इसके बाद बरियातू थाने में मारपीट और गैंग रेप की प्राथमिकी दर्ज की गयी़ दोनों युवतियों में एक तीन सप्ताह पहले ही चाईबासा से रांची अपने रिश्तेदार के घर आयी थी़
‘‘सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आयी है़ भादवि की धारा 376बी व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़ मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ होगा़.
प्रभात कुमार, एसएसपी
प्रभात कुमार, एसएसपी