वह खुद को इंजीनियर बताता है, जबकि वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. वह पढ़ी-लिखी है़ अब उसके दो बच्चे भी है़ महिला अपने पति से तलाक चाह रही है़ मकान अपने नाम पर कराने की गुहार लगा रही है़ आयोग ने फैसले के लिए दोनों को समय दिया है़ वहीं एक और मामले में पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाया गया.
शादी के बाद पत्नी ससुर के साथ रांची में रह रही है, जबकि पति उसके साथ नहीं रहता़ पति ने आयोग को बताया कि अलगाव का कारण लड़की की मां है़ वह झगड़ा कराती है़ वो अपनी पत्नी से तलाक भी लेना चाहता है, लेकिन आयोग के कहने पर अब वह फिर विचार करेेगा़