जेल में बंद गैंगस्टर चाहता है शराब के धंधे पर राज
रांची: बिहार के जेल में बंद एक गैंगस्टर रांची में शराब के धंधे पर वर्चस्व चाहता है. इसके लिए वह अपने लोगों के जरिये धंधे में शामिल हो गया है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक रिपोर्ट रांची पुलिस को भेजी है. रिपोर्ट में इस बात की आशंका जतायी गयी है कि पिछले दिनों […]
रांची: बिहार के जेल में बंद एक गैंगस्टर रांची में शराब के धंधे पर वर्चस्व चाहता है. इसके लिए वह अपने लोगों के जरिये धंधे में शामिल हो गया है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक रिपोर्ट रांची पुलिस को भेजी है.
रिपोर्ट में इस बात की आशंका जतायी गयी है कि पिछले दिनों मेन रोड में शराब व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमला में भी उसी गैंगस्टर का हाथ है. हालांकि शराब व्यवसायी अनूप चावला को गोली मारने की घटना में दूसरे अपराधियों का नाम सामने आया है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी काे गैंगस्टर ने ही सुपारी दी थी.
रिपोर्ट में जिस गैंगस्टर के बारे जिक्र किया गया है, वह अभी बिहार के जेल में बंद है और रेलवे में उसकी तूती बोलती है. उसकी मरजी के बिना रेलवे में कोई भी टेंडर नहीं ले सकता है.