आठ और खदानों की लीज रद्द
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन लौह अयस्क खदानों के लीज नवीकरण पर एक बार फिर से विधि विभाग की राय लेने का आदेश दिया है. साथ ही खान विभाग द्वारा भेजे गये 11 में से आठ लौह अयस्क खदानों की लीज रद्द करने की अनुशंसा पर अपनी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री ने […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन लौह अयस्क खदानों के लीज नवीकरण पर एक बार फिर से विधि विभाग की राय लेने का आदेश दिया है. साथ ही खान विभाग द्वारा भेजे गये 11 में से आठ लौह अयस्क खदानों की लीज रद्द करने की अनुशंसा पर अपनी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री ने पूर्व में 10 खदानों के लीज नवीकरण रद्द करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही 21 लौह अयस्क खदानों में कुल 17 खदानों की लीज रद्द करने का फैसला लिया गया है.
इन तीन खदानों पर होगा पुनर्विचार
मुख्यमंत्री ने पदम कुमार जैन के राजाबेड़ा लौह अयस्क खदान, अनिल कुमार खीरवाल के बांधबुरु व शाह ब्रदर्स के करमपदा लौह अयस्क खदान के लीज नवीकरण पर विधि विभाग की राय लेने का आदेश दिया है. कहा जा रहा है कि इनका पहला नवीकरण लंबित था, जिसके चलते इन तीनों खदानों पर विधि विभाग से राय लेने के बाद ही फैसला करने का निर्देश दिया गया है.
18 खदानों का आदेश जारी करने की तैयारी
खान विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग अब 18 लौह अयस्क खदानों की लीज रद्द करने की तैयारी में है. लीज रद्द कर इन खदानों की नीलामी करायी जायेगी. दूसरी तरफ लीजधारकों के सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा लीज रद्द करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी चल रही है. सरकार जो आदेश जारी करेगी उसके अनुरूप ही इसे चुनौती दी जायेेगी.