राजधानी के चौक-चौराहों पर हुई वाहनों की चेकिंग
रांची. डोरंडा स्थित एबीआइ के पास मंगलवार को वृहत चेकिंग अभियान चलाया गया़ इस दौरान एंटी क्राइम टीम व ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की़ इस दौरान वाहनों के कागजात समेत अॉर्म्स की भी जांच की जा रही थी. अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के जवान भी लगे हुए […]
रांची. डोरंडा स्थित एबीआइ के पास मंगलवार को वृहत चेकिंग अभियान चलाया गया़ इस दौरान एंटी क्राइम टीम व ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की़ इस दौरान वाहनों के कागजात समेत अॉर्म्स की भी जांच की जा रही थी. अभियान में ट्रैफिक पुलिस के साथ क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के जवान भी लगे हुए थे़.
इधर, गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी ने रणधीर वर्मा चौक, किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट चौक के पास वाहनों की चेकिंग की. इस क्रम में बिना परमिट, बिना हेलमेट व बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चल रहे अॉटो व बाइक पर जुर्माना लगाया गया.
इधर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेलेन साेय ने करमटोली, जेल चौक, कांटाटोली, डंगरा टोली चौक व सदर अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चलाया़ . चेकिंग के दौरान बिना परमिट के 20 आॅटो जब्त किये गये. अभियान ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो की देखरेख में चला़