Advertisement
रांची आ रहा बीएसएफ का विमान क्रैश, 10 मरे
नयी दिल्ली: दिल्ली से तकनीशियनों को लेकर रांची जा रहा बीएसएफ का 20 वर्ष पुराना विमान मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप द्वारका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें आग लग गयी, जिससे उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बीएसएफ के […]
नयी दिल्ली: दिल्ली से तकनीशियनों को लेकर रांची जा रहा बीएसएफ का 20 वर्ष पुराना विमान मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप द्वारका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें आग लग गयी, जिससे उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बीएसएफ के तीन अधिकारी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विमान दुर्घटना पर दुख जताया है. नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विमान दुर्घटना की जानकारी दी. बीएसएफ प्रमुख डीके पाठक व एसएसबी के प्रमुख बीडी शर्मा के साथ वह स्वयं मौके पर पहुंचे. बुधवार की सुबह बीएसएफ हैंगर में पुष्पांजलि के बाद शवों को परिजनों के पास संबंधित राज्यों में भेजा जायेगा.
अनुग्रह राशि का एलान : बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा कि दुर्घटना में मारे गए सभी कर्मियों के परिवारों को सरकार की ओर से आवंटित अन्य धनराशि के अलावा 20-20 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर दिये जायेंगे.
हेलीकॉप्टर मरम्मत के लिए िदल्ली से भरा था उड़ान
एमआइ -17 की करनी थी मरम्मत : बीएसएफ के मुताबिक, विमान रांची में खड़े एक एमआइ -17 हेलीकाॅप्टर की मरम्मत करने के लिए जा रहा था. इस हेलीकाॅप्टर को नक्सलियों के खिलाफ अभियान की जिम्मेदारी है.
इनकी मौत : प्रमुख चालक व बीएसएफ के उप कमांडेंट भगवती प्रसाद भट्ट, एसएसबी के सेकेंड-इन-कमांड और सहचालक राजेश शिवरैन, उप कमांडेंट डी कुमार, इंस्पेक्टर राघवेंद्र कु यादव (कानपुर), इंस्पेक्टर एस एन शर्मा, सब-इंस्पेक्टर- रवींद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, सीएल शर्मा, एएसआइ डीपी चौहान और कांसटेबल केआर रावत.
तीन मिनट में खाक
उड़ान भरने के पांच िमनट बाद ही तकनीकी खराबी
हवाईअड्डे के बाहर पेड़ और दीवार से टकराया
आग की लपटों से घिर गया िवमान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement