कटकी का झारखंड लिंक तलाशेगी पुलिस

रांची: अल कायदा से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार अब्दुल रहमान उर्फ कटकी से झारखंड पुलिस पूछताछ करेगी, ताकि झारखंड में उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके. इसके लिए एसटीएफ के एसपी पी मुरुगन अगले एक-दो दिन में दिल्ली जायेंगे. कटकी को ओड़िशा की कटक पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. कटकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:51 AM
रांची: अल कायदा से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार अब्दुल रहमान उर्फ कटकी से झारखंड पुलिस पूछताछ करेगी, ताकि झारखंड में उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके. इसके लिए एसटीएफ के एसपी पी मुरुगन अगले एक-दो दिन में दिल्ली जायेंगे. कटकी को ओड़िशा की कटक पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. कटकी रांची के चान्हो, लोहरदगा और जमशेदपुर में लगातार आता रहता था और धार्मिक प्रवचन करता था.

इसके अलावा ओड़िशा के कटक के पास एक मदरसा से भी उसका संबंध था. उस मदरसे में अधिकांश बच्चे (90 में करीब 60 बच्चे) लोहरदगा के तीन गांव के हैं. खुफिया एजेंसियां कई महीनों से कटकी के पीछे लगी हुई थी. कटक में उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला था कि उसके संबंध अलकायदा से हैं.

अलकायदा से संबंध रखने के आरोप में दिल्ली और यूपी से गिरफ्तार तीन युवकों से भी कटकी के संबंध रहे हैं. इसके अलावा वर्ष 2007 में इंग्लैंड के ग्लासगो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए कार ब्लास्ट में घायल आतंकी काफिल से कटकी के मधुर संबंध थे. काफिल बंगलुरु का रहनेवाला था. उसका ससुराल जमशेदपुर में थे. काफिल के निकाहनामे पर कटकी के हस्ताक्षर भी पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version