घटा तापमान का अंतर, आज छिटपुट बारिश की संभावना
रांची: राजधानी में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच मात्र पांच डिग्री सेसि अंतर रह गया है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर रहने के कारण दिन भर ठंड का एहसास हुआ. मौसम विभाग के अनुसार […]
रांची: राजधानी में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच मात्र पांच डिग्री सेसि अंतर रह गया है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर रहने के कारण दिन भर ठंड का एहसास हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री सेसि की गिरावट रही. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेसि अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. गुरुवार को भी आकाश में बादल छाये रहे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
अाकाश में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 20 तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. 25 दिसंबर से आकाश साफ होने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि गिरावट हो सकती है.