अपराध बढ़ने से रघुवर चिंतित
रांची: राज्य में बढ़ते अपराध की वजह से मुख्यमंत्री रघुवर दास चिंतित हैं. उन्होंने समय सीमा के भीतर अपराध की रोकथाम के लिए आइजी, डीआइजी व एसपी की जबावदेही तय करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही वह नये साल के पहले सप्ताह में पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसमें वर्ष […]
रांची: राज्य में बढ़ते अपराध की वजह से मुख्यमंत्री रघुवर दास चिंतित हैं. उन्होंने समय सीमा के भीतर अपराध की रोकथाम के लिए आइजी, डीआइजी व एसपी की जबावदेही तय करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही वह नये साल के पहले सप्ताह में पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसमें वर्ष 2015 में हुई अपराधिक घटनाओं की समीक्षा करेंगे. इसे लेकर सरकार के उप सचिव ने डीजीपी को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि डीजीपी सभी आइजी, डीआइजी व एसपी को निर्देश दें कि वे जल्द से जल्द वर्ष 2014 व वर्ष 2015 में हुई अपराधिक घटनाओं का तुलनात्मक विवरणी तैयार कर गृह विभाग को भेजें.
सितंबर तक पिछले साल की तुलना में 3564 मामले बढ़े
मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी पत्र में सितंबर 2015 तक हुए अपराध की तुलना सितंबर 2014 तक हुए अपराध से की गयी है. इसके मुताबिक राज्य में इस साल सितंबर तक 3564 अपराध बढ़े हैं. डायन हत्या के मामले में नौ, बैंक डकैती की पांच, बैंक लूट की दो, फिरौती के लिए अपहरण की चार, चोरी की 750, दंगा की 247 और दुष्कर्म की 83 घटनाएं ज्यादा हुई हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल बैंक लूट व डकैती की घटना में रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
इस साल बैंक लूट व डकैती की 15 से अधिक घटनाएं
वर्ष 2014 में बैंक लूट व डकैती की कुल चार घटनाएं हुई थी, जबकि इस साल अब तक बैंक लूट व डकैती की 15 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. फिरौती के लिए अपहरण की वारदात में बढ़ोतरी से यह पता चलता है कि राज्य में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम बढ़ रहा है. रंगदारी के मामलों पर भी जिलों की पुलिस या सीआइडी का विशेष ध्यान नहीं है. कुल अपराध में पांच हजार से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.