सब्जी बेचने और मजदूरी करने भी नहीं आने दिया

रांची : बंद समर्थकों ने पंडरा बाजार के ठीक सामने चार घंटों से ज्यादा समय तक आवागमन ठप रखा. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से लेकर मजदूरी करनेवाले भी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया. मांडर के विधायक बंधु तिर्की समर्थकों के साथ बीच सड़क पर बैठ गये. रातू सहित अन्य इलाकों से आनेवाले वाहन पंडरा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 7:11 AM

रांची : बंद समर्थकों ने पंडरा बाजार के ठीक सामने चार घंटों से ज्यादा समय तक आवागमन ठप रखा. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से लेकर मजदूरी करनेवाले भी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया. मांडर के विधायक बंधु तिर्की समर्थकों के साथ बीच सड़क पर बैठ गये. रातू सहित अन्य इलाकों से आनेवाले वाहन पंडरा पर ही रूक गये. दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. जाम का असर पंडरा बाजार पर भी पड़ा. सुबह से पंडरा बाजार में गाड़ियां नहीं घुस सकी. सुबह नौ बजे से दोहर एक बजे तक पूरी सड़क जाम रही. दोपहिया वाहन से जाने वाले लोग गलियों में नये रास्ते की खोज करते रहे. बड़ी गाड़ियों का परिचालन कांठीटांड़ से दलादिली-कटहल मोड़ होकर हुआ. बंद समर्थकों ने उत्पात भी मचाया. दोपहिया वाहनों पर डंडा मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. राहगीरों के साथ भी मार-पीट की. बंद समर्थकों का कहर साइकिल सवारों पर भी टूटा.

गलियों में भी नहीं खुली दुकानें : रांची : रातू रोड में बंद असरदार रहा. दिन भर बंद समर्थक झुंड बना कर सड़क पर घूमते रहे. हल्ला किया. बंद के समर्थन में नारेबाजी की. पिस्का मोड़ से लेकर रातू रोड तक सड़क सूना रहा. सभी दुकानें बंद रही.

पेट्रोल पंप भी नहीं खोलने दिया गया. बंद का असर रातू रोड की गलियों में भी दिखा. गलियों की दुकानें भी नहीं खुलने दी गयी. रातू रोड की व्यस्तम मेट्रो गली, इंद्रपुरी गली, सुखदेवनगर गली, देवी मंडप गली, दयाल नगर गली की दुकानें पूरी तरह बंद रही. सड़कों पर मिनीडोर और टेंपो का परिचालन नहीं होने दिया गया. रिक्शा भी नहीं चलने दिया गया. सड़क पर रिक्शा चलाने की कोशिश करने वालों को पीटा गया. पिस्का मोड़ पर पुलिसकर्मी खड़े थे. हालांकि उन्होंने बंद समर्थकों के साथ किसी तरह की रोक -टोक नहीं की. अपर बाजार भी बंद : रांची : आम तौर पर बंद से बेअसर रहने वाला अपर बाजार में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा. पूरा अपर बाजार बंद रहा. कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, नोर्थ मार्केट रोड, बड़ालाल स्ट्रीट की दुकानें बंद रही.

खाली सड़कों पर लड़कों ने क्रिकेट खेला. हमेशा जाम रहने वाले रंगरेज गली और सोनार गली भी पूरी तरह से खाली रही. न दुकानें खुली ना ग्राहक पहुंचे. सामान्य दिनों में मुश्किल से दो पहिया वाहनों के गुजरने की जगह देने वाली अपर बाजार की सड़कों पर चार पहिया वाहन भी फर्राटे से दौड़ सकते थे. बंद समर्थकों ने कई बार अपर बाजार का चक्कर लगाया. पान और चाय की छोटी दुकानों को भी जबरन बंद कराया. अपर बाजार में पुलिस कहीं नहीं दिखायी गयी. पुलिस ने दिन भर अपर बाजार में पेट्रोलिंग करने की जहमत भी नहीं उठायी.

Next Article

Exit mobile version