ऊर्जा की बचत करना जरूरी : सूद

रांची: इंडियन एसोसिएशन आफ इनर्जी मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की ओर से शनिवार को सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. संस्था के राज्य समन्वयक सुनील सूद ने इस अवसर पर सौर ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गैर परंपरागत ऊर्जा मंत्रालय की ओर से बिजली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 7:12 AM

रांची: इंडियन एसोसिएशन आफ इनर्जी मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की ओर से शनिवार को सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. संस्था के राज्य समन्वयक सुनील सूद ने इस अवसर पर सौर ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गैर परंपरागत ऊर्जा मंत्रालय की ओर से बिजली की बचत के कई उपाय किये जा रहे हैं. इसके लिए नयी तकनीक पर आधारित बिजली के उपकरण भी बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत करने की आदत घर से ही डालने की जरूरत है. घरों में कई ऐसे प्वाइंट रहते हैं, जहां जाने-अनजाने में बिजली की अधिक खपत होती है.

श्री सूद ने कहा कि अधिकतर घरों में टीवी को बंद करने की बजाय रिमोट से केबुल टीवी डिस्कनेक्ट किया जाता है. पर इस्टैबलाइजर बंद नहीं किया जाता है. लोगों को नहीं मालूम है कि इसमें 15 वाट बिजली खर्च होती है. जाड़े के मौसम में फ्रिज का थमोंस्टेट जीरो पर कर देना चाहिए, क्योंकि ठंड में फ्रिज को अधिक ठंडा करने से कुछ फायदा नहीं होता है, बल्कि बिजली की खपत अधिक हो जाती है. उन्होंने कहा कि घरों में एलक्ष्डी बल्ब लगाने की आदत भी डालनी चाहिए. ये मंहगे जरूर हैं, पर इनमें बिजली की खपत काफी कम होती है.

उन्होंने कहा कि बाजार में इनर्जी इफीशिएंट पंखे आ गये हैं, जो रीमोट से संचालित होते हैं. इसमें सामान्य पंखों की तुलना में आधी बिजली खर्च होती है. उन्होंने सौर ऊर्जा उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने की बातें कहीं. कार्यक्रम में संस्था के झारखंड शाखा के अध्यक्ष आरके सिन्हा, सलाहकार एनके पाटोदिया और अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version