12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना:खाते में 54 हजार रुपये की कमी से मानसिक तनाव में था सुबोध, फांसी लगा कर दे दी जान

रांची : अपर बाजार के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के कैशियर सुबोध कुमार जैन (58 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह भुइयां टोली स्थित वीणा अपार्टमेंट के बी-वन में रहते थे. मौत से पूर्व सुबोध कुमार जैन ने एक डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा है. नोट में उसने लिखा है कि खाते […]

रांची : अपर बाजार के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के कैशियर सुबोध कुमार जैन (58 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह भुइयां टोली स्थित वीणा अपार्टमेंट के बी-वन में रहते थे. मौत से पूर्व सुबोध कुमार जैन ने एक डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा है. नोट में उसने लिखा है कि खाते में 54 हजार रुपये कम हो जाने से वह परेशान था. इधर, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा़ इस संबंध में सुबोध कुमार जैन के बड़े पुत्र चेतन जैन ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आवेदन पुलिस को दिया है़.

चेतन के अनुसार गुरुवार की सुबह 9़ 15 बजे तक उसके पिता नहीं उठे. दरवाजा खटखटाने पर भी कोई अाहट नहीं आयी. तब दरवाजे के बगल से झांक कर देखा, तो साड़ी का फंदा गला में लगा उसके पिता पंखा से लटके हुए थे. चेतन ने मकान मालिक को बुलाया़ सभी दरवाजा तोड़ अंदर घुसे और शव को उतारा. पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था़ पास में ही टेबल पर सुसाइडल नोट रखा हुआ था़ इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ चेतन ने बताया कि रात 11 बजे वह बिना खाये ही सोने चले गये थे़ चेतन के अनुसार वह नौकरी के कारण परेशान रहते थे़
क्या है लिखा है सुसाइड नोट में
चेतन-पंकज आज मैं जा रहा हूं, दुकान के पैसे को लेकर मुझे बदनाम किया गया है. चोर नहीं होने के बाद भी मैं दुकान में चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहा हूं, मार खानी पड़ती है़ 54 हजार का एक स्लीप दीवान में रखा हुआ है़ हां मेरे जाने के बाद कोई पुलिस केस नहीं करना. मुझे जला देना, नहीं तो उनसे बकाया पैसा नहीं मिलेगा़
सुबोध जैन के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं
चेतन ने बताया कि वह चार-भाई बहन है़ं दो बहनों की शादी हो गयी है़ चेतन जमशेदपुर में एलआइसी में काम करता है, जबकि छोटा पुत्र पंकज हार्डवेयर दुकान में काम करता है़ चेतन दो-तीन पहले ही रांची आया है़ चेतन ने कहा कि उनकी परेशानी देख उन्हें आराम करने को कहा गया था. तनाव के कारण उन्हें बीपी और शुगर दोनों था़ डॉक्टर ने भी आराम की सलाह दी थी़ वह कई दिनों दुकान नहीं गये थे. इधर, कुछ दिनों से फोन आने पर काम पर जाने लगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें