सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये नियुक्त होंगे 677 हेडमास्टर

राज्य के हाइस्कूलों में 677 हेडमास्टरों (प्रधानाध्यापक) की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 12:10 AM

राज्य के हाइस्कूलों में 677 हेडमास्टरों (प्रधानाध्यापक) की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये की जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियुक्ति के लिए जेपीएससी के पास प्रस्ताव भेज दिया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में सरकारी स्कूल के ही शिक्षक शामिल हो सकेंगे. वैसे शिक्षक आवेदन कर सकेंगे, जिनकी सेवा सरकारी स्कूल में कम से कम 10 वर्ष की हो. नियुक्ति लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी. आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही इससे संबंधित प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

2600 हाइस्कूल में 50 में ही स्थायी हेडमास्टर हैं :

राज्य में लगभग 2600 हाइस्कूल हैं. इनमें से 50 में ही स्थायी हेडमास्टर हैं. वर्ष 2007 में 257 पदों पर नियुक्ति की गयी थी. इसके बाद नियुक्ति नहीं हो पायी है. राज्य में हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए 2019 में नियमावली बनी थी, लेकिन इसके बाद नियुक्ति नहीं हो सकी थी. राज्य में लगभग 1300 मिडिल स्कूल को हाइस्कूल में अपग्रेड किया गया है. इन स्कूलों में भी हेडमास्टर की नियुक्ति नहीं हुई है. सीमित परीक्षा के माध्यम से अपग्रेड स्कूलों में पहली बार हेडमास्टर की नियुक्ति होगी.

शिक्षकों को लंबे अरसे से नहीं मिल सकी है प्रोन्नति :

हाइस्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों को लंबे अरसे प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. नियमानुसार हेडमास्टर के रिक्त पदों में 50 प्रतिशत पद प्रोन्नति के माध्यम से भरा जाना है. प्रावधान के अनुरूप प्रोन्नति नहीं मिलने से निर्धारित सीटें भी रिक्त रह गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version