छह-छह माह में बदले जेलर
रांचीः सरकार ने छह-छह माह के अंदर ही कुछ जेलरों का तबादला कर दिया है. वहीं हजारीबाग और रांची सहित कई अन्य जेलों में दो-तीन साल से पदस्थापित जेलरों का तबादला नहीं किया गया है. सरकार ने लोहरदगा जेल के जेलर ब्रजेश कुमार मिश्र का तबादला साहेबगंज जेल में कर दिया है. उन्हें छह माह […]
रांचीः सरकार ने छह-छह माह के अंदर ही कुछ जेलरों का तबादला कर दिया है. वहीं हजारीबाग और रांची सहित कई अन्य जेलों में दो-तीन साल से पदस्थापित जेलरों का तबादला नहीं किया गया है. सरकार ने लोहरदगा जेल के जेलर ब्रजेश कुमार मिश्र का तबादला साहेबगंज जेल में कर दिया है. उन्हें छह माह पहले ही लोहरदगा जेल में पदस्थापित किया गया था.
छह माह पहले दुमका के जेलर उपेंद्र गुप्ता का तबादला मेदनीनगर जेल में किया गया था. दुमका जेल में छह साल तक पदस्थापित रहने के बाद उनका तबादल मेदनीनगर किया गया था. हालांकि छह माह बाद ही वह वापस दुमका जेल आने में कामयाब रहे. वर्ष 2011 में सरायकेला जेल ब्रेक के बाद वहां बालेश्वर प्रसाद सिंह को जेलर बनाया गया था. बताया जाता है कि उग्रवादियों द्वारा उन पर गोली चलाये जाने के बाद अप्रैल 2013 में उनका तबादला धनबाद जेल में कर दिया गया था. छह माह बाद ही उनका भी तबादला धनबाद से मेदनीनगर कर दिया गया.