22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरहू में पीएलएफआइ के उग्रवादियों को घेरा

खूंटीः मुरहू थाना क्षेत्र के बीरडीहा (इटी) के जंगल में रविवार को जिला पुलिस एवं पीएलएफआइ के एरिया कमांडर आशिषन पूर्ति एवं शनिका गिरोह के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान दोनों ओर से करीब 120 राउंड गोलियां चली. पुलिस की ओर से एक मोर्टार भी दागे गये. हालांकि पुलिस का बढ़ता दबाव देख उग्रवादी भाग […]

खूंटीः मुरहू थाना क्षेत्र के बीरडीहा (इटी) के जंगल में रविवार को जिला पुलिस एवं पीएलएफआइ के एरिया कमांडर आशिषन पूर्ति एवं शनिका गिरोह के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान दोनों ओर से करीब 120 राउंड गोलियां चली. पुलिस की ओर से एक मोर्टार भी दागे गये. हालांकि पुलिस का बढ़ता दबाव देख उग्रवादी भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस का दावा है कि हमले में कुछ उग्रवादी घायल भी हुए हैं. घायल उग्रवादियों को लेकर साथी भाग निकलने में सफल रहे.

पुलिस को सूचना मिली थी कि आशिषन पूर्ति एवं शनिका अपने गिरोह के साथ इटी क्षेत्र में है. सूचना मिलते ही एसपी अनीस गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व खुद एसपी अनीस गुप्ता कर रहे थे. वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा व मुरहू थानेदार प्रवीण झा, तीसरी टीम का नेतृत्व तोरपा थानेदार सुरेश प्रसाद व तपकारा ओपी प्रभारी राजेश सिंह और चौथी टीम का नेतृत्व जगुवार के सब इंस्पेक्टर पीसी सिन्हा, राजेश रंजन एवं फिलीप कुजूर कर रहे थे. अपराह्न् लगभग तीन बजे एसपी के नेतृत्व सभी दलों ने तीन तरफ से इटी जंगल की घेराबंदी की. इसी बीच बीरडीह जंगल में पीसी सिन्हा के दल का सामना आशिषन पूर्ति एवं शनिका गिरोह के साथ हुआ. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी.

उग्रवादियों की ओर से लगभग 50 राउंड गोलियां चलायी गयी. वहीं पुलिस की ओर से करीब 70 राउंड गोलियां चलायी गयी और मोर्टार भी दागे गये. आधे घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकलने में सफल रहे. एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें