रेडियो धूम में हेल्थ काउंसलिंग, नी रिप्लेसमेंट वहीं करायें जहां अच्छी व्यवस्था हो

रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) के हेल्थ काउंसलिंग सत्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव ने हड्डी रोग से जुड़ी परेशानियों का समाधान किया. उन्होंने श्रोताअों के कई सवालों के जवाब दिये. डॉ यादव ने हड्डी रोग, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट व स्पाइनल सर्जरी में अलग पहचान बनायी है. कार्यक्रम के दौरान डॉ यादव ने श्रोताअों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 1:00 AM
रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) के हेल्थ काउंसलिंग सत्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव ने हड्डी रोग से जुड़ी परेशानियों का समाधान किया. उन्होंने श्रोताअों के कई सवालों के जवाब दिये. डॉ यादव ने हड्डी रोग, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट व स्पाइनल सर्जरी में अलग पहचान बनायी है.

कार्यक्रम के दौरान डॉ यादव ने श्रोताअों को बताया कि नी रिप्लेसमेंट वहीं से करायें, जहां इसके लिए बिल्कुल अलग व्यवस्था हो. साथ ही लगातार इससे संबंधित अॉपरेशन होते हों. नयी तकनीक (यूनिकेनडिलर) के माध्यम से अॉपरेशन अौर सटीक हो गया है.

उन्होंने बताया कि जिनकी हड्डी कम उम्र में टूट जाती है अौर हड्डी मजबूत हो, तो उन्हें इस तकनीक के माध्यम से घुटने के दोनों अोर नहीं बल्कि वही हिस्सा अॉपरेट करवाना है, जहां चोट लगी है. डॉ यादव ने कहा कि यदि अॉपरेशन के दौरान हड्डी के साथ मेटल लगाया गया हो, तो उसे बाद में डॉक्टर की सलाह पर निकाल लेना चाहिए. डॉ एसएन यादव से व्यक्तिगत सलाह लेने के लिए रामप्यारी अॉर्थोपेडिक हॉस्पिटल, करम टोली में संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version