साईं बाबा की पालकी यात्रा की तैयारी जोरों पर

रांची. श्री साईं परिवार की ओर से 14 जनवरी को साईं बाबा की पालकी यात्रा व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. कार्यक्रम सरसा साईं ग्राम लापुंग में होंगे. राजेश शर्मा व मुरारी गुप्ता को पुष्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 1:01 AM
रांची. श्री साईं परिवार की ओर से 14 जनवरी को साईं बाबा की पालकी यात्रा व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. कार्यक्रम सरसा साईं ग्राम लापुंग में होंगे. राजेश शर्मा व मुरारी गुप्ता को पुष्प अभिषेक की जिम्मेवारी दी गयी है.

वहीं कुंदन खन्ना, प्रकाश सिंह, अमित वर्मा व पंकज वर्मा भंडारा का कार्य देखेंगे. इसके अलावा प्रकाश सिंह, आर वर्मा शंभू प्रसाद को भंडारा वितरण का कार्य संभालेंगे. जबकि, सोमी प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मण रजवार व मनोज मिश्रा जल वितरण, समय साहु, प्रदीप शर्मा, रोशन अग्रवाल यातायात व्यवस्था देखेंगे. विक्की सिंह, अमित खन्ना, एस वर्मन व गगन कुमार पालकी व राजेश शर्मा व अभिषेक खन्ना प्रचार व प्रसाद का जिम्मा संभालेंगे.
कार्यक्रम का विवरण
समय कार्यक्रम
4.45 बजे प्रात: कक्कड़ आरती
5.15 बजे प्रात: शाही स्नान
8 बजे प्रात: भंडारा शुरू
9 बजे प्रात: पालकी यात्रा
11 बजे प्रात: महाभोग
12 बजे प्रात: महा आरती
4 बजे प्रात: धूप आरती

Next Article

Exit mobile version