रिम्स से हटाये गये एक्सपायर्ड सिलिंडर

रांची: रिम्स परिसर में लगे एक्सपायर्ड सिलिंडर को हटा लिया गया है. इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे लगभग 38 एक्सपायर्ड सिलिंडर को शुक्रवार को हटाया गया. अब इन सिलिंडरों की री-फिलिंग करायी जायेगी. रिफिलिंग का काम एक-दो दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 1:05 AM
रांची: रिम्स परिसर में लगे एक्सपायर्ड सिलिंडर को हटा लिया गया है. इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे लगभग 38 एक्सपायर्ड सिलिंडर को शुक्रवार को हटाया गया. अब इन सिलिंडरों की री-फिलिंग करायी जायेगी. रिफिलिंग का काम एक-दो दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में छह माह पहले ही फायर सिलिंडर एक्सपायर्ड हो गया था. प्रभात खबर द्वारा रिम्स प्रबंधन को इस संबंध में कई बारे सचेत भी किया गया था. शुक्रवार के अंक में भी खबर प्रकाशित की गयी. इसके बाद शुक्रवार को सिलिंडर बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई है.
बदले जायेंगे कंडम सिलिंडर
रिम्स परिसर में कई जगह लगे फायर सिलिंडर कंडम हो गये हैं. काफी समय से लगे होने के कारण ये सिलिंडर जर्जर हो गये हैं. रिम्स प्रबंधन अब इनकी जगह नया सिलिंडर लगायेगा. रिम्स ने एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि समय समाप्त होने पर वह स्वयं सिलिंडर की रिफिलिंग करे.
एजेंसी को पहले ही निर्देश दिया गया था, लेकिन सिलिंडर की रिफिलिंग नहीं करायी गयी. इस बार एजेंसी को सख्त निर्देश दिया गया है वह अगले एक-दो दिन में सिलिंडर की रिफिलिंग सुनिश्चित करे.
डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स

Next Article

Exit mobile version