17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जायेगा

ओरमांझी: दोहाकातू में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विरहोर परिवारों व अन्य लोगों के बीच कंबल वितरण किया. बच्चों ने केक काटे. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2022 तक कोई भी व्यक्ति बेघर नही रहेगा. भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना हमारा संकल्प […]

ओरमांझी: दोहाकातू में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विरहोर परिवारों व अन्य लोगों के बीच कंबल वितरण किया. बच्चों ने केक काटे. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2022 तक कोई भी व्यक्ति बेघर नही रहेगा. भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना हमारा संकल्प है.

आनेवाले समय में शासन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी. अब बिचौलियागिरी नहीं चलेगी. भ्रष्टाचार या घोटाला पैसे वाले लोग करते हैं. राज्य के 80 प्रतिशत गरीब इमानदारी का जीवन जीते हैं. राज्य के पीएचडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आनेवाले समय में समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान और अधिकार मिले, सरकार का यही सोच है.

विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि राज्य के विकास में आम जनता का सहयोग आवश्यक है. इससे पूर्व प्रो आदित्य प्रसाद ने स्वागतभाषण व संचालन प्रो भौलेंद्र मिश्र ने किया. इस अवसर पर भाजपा नेता संजय सेठ, चंपा देवी, माद्यवी देवी, दोहाकातू मुखिया कलावती देवी, जिप सदस्य अनिल टाईगर, मुखिया रामधन बेदिया, पंचायत समिति सदस्य लालू साहू व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें