भाजपा कोर कमेटी की बैठक: गांवों पर फोकस करेगी पार्टी
रांची: भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया कि पार्टी अब गांव पर फोकस करेगी. प्रखंड स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की नयी टीम तैयार कर काम किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर काम करनेवाले मंडलों को सशक्त किया जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पंचायती राज में गांव की […]

रांची: भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया कि पार्टी अब गांव पर फोकस करेगी. प्रखंड स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की नयी टीम तैयार कर काम किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर काम करनेवाले मंडलों को सशक्त किया जायेगा. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पंचायती राज में गांव की व्यवस्था गांव से ही संचालित होगी.
विकास योजनाएं बनाने और लागू करने का काम भी गांव के स्तर पर ही होगा. ऐसे में पार्टी को गांवों की तरफ फोकस करना जरूरी है. तय किया गया कि पंचायत चुनाव में विजयी प्रतिभागियों के साथ ताल-मेल कर पार्टी पंचायतों के विकास में योगदान देगी.
भाजपा को ग्रामीण स्तर पर सशक्त करने के लिए काम किया जायेगा. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, मंत्री सरयू राय, बालमुकुंद सहाय समेत कोर कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे.